{2023} BA Kya Hai in Hindi- B.A. करने से क्या होता है

आज के इस लेख मैं हम बात करने वाले है ba kya hai in hindi? Ba पास करने के बाद क्या करें?, BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?,  B.A. करने से क्या होता है ,BA करने से क्या बनते हैं?,BA karne ke fayde ऐसे बहुत से प्रश्न छात्रों के मन मैं उठते है। जिन्हे हम बड़ी आसानी के साथ समझेंगे।

ba kya hai in hindi – बीए क्या है ?

दोस्तो लाखो छात्र जब इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर लेते है। तो अधिकतर छात्र जिस कोर्स को करना चाहते है वह बीए का कोर्स है। क्योंकि जिन छात्रों के पास इंटर मैं आर्ट्स होती है। वह तो अधिकतर लोग बीए कोर्स की तरफ अधिक झुकाव होता है। तथा वही जिन छात्रों के पास आर्ट्स भी नही है। वह छात्र भी बीए की पढ़ाई करते है। और जो छात्र किसी विशेष परीक्षा की तैयारी करते है। वह भी इस कोर्स को करते है। जिसके कारण इस कोर्स को करने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक होती है। बीए कोर्स को देश की विभिन्न यूनिवर्सिटीज के कॉलेजों के द्वारा इसको कराया जाता है।

BA full form in hindi – बीए फुल फॉर्म हिंदी।

इससे पहले हमने जाना ba kya hai in hindi matlab kya hota hai तो अब जान लेते है ba का full form im hindi क्या होता है? बीए एक आर्ट्स stream है। बीए का full form बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of arts) होता है। जैसे इसके नाम मैं आर्ट्स है जिससे हमे पता चल जाता है। कि इसमें सारे आर्ट्स के विषय होते है। अगर आप किसी आर्ट्स सब्जेक्ट से बीए करना चाहते है तो ये आपके लिए सही रहेगा।

ba karne ke fayde in hindi- बीए करने के फायदे क्या है?

बीए करने के फायदे तो बहुत है जैसे बीए किसी भी कोर्स को करने मैं सबसे आसान होता है। जिससे आप करके स्नातक की डिग्री आपको मिल जाती है। उसके बाद आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते है। तथा अपने सपनो को नया आकार दे सकते सकते है। बीए करने के बाद आप प्राइवेट जॉब कर सकते है।

BA kitne saal ka hota hai – बीए कितने साल का होता है?

 

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न आखिर ba kitne saal ka hota hai – बीए कितने साल का होता है?जैसे कि लगभग सभी कोर्स मैं न्यूनतम अवधि 3 साल की होती है। वैसे ही बीए को करने के लिए आपको 3 साल देने होंगे।

बीए साधारण तथा ऑनर्स क्या होता है?

बीए दो प्रकार का होता है। एक तो साधारण और एक ऑनर्स के साथ आप बीए कर सकते है। साधारण बीए मैं आपके विभिन्न सब्जेक्ट होते है, मगर बीए ऑनर्स मैं आप किस सब्जेक्ट से बीए करना चाहते है। सिर्फ उसी सब्जेक्ट पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है।

ba ke bad kya karen – BA पास करने के बाद क्या करे?

अधिकतर छात्र बीए तो कर लेते है मगर उन्हें नही पता होता आगे क्या करना चाहिए। तो हम आपको बताते है की आप ba ke baad kya karen. अधिकतर छात्र बीए इसीलिए करते है। जिससे वह किसी अन्य सरकारी नौकरी की तयारी कर सके। क्योंकि अगर आपको अच्छी सैलरी चाहिए बीए के बाद तो आपको सरकारी नौकरी की तयारी तो करनी पड़ेगी। क्योंकि अगर आप प्राइवेट नौकरी की तलाश मैं जाते है तो वहां बहुत कम सैलरी मिलती है। तो अगर मेरी बात माने तो आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करना सुरु कर दे।

अगर आप आगे पढ़ाई जारी करना चाहते है। तो आपको जरूर करना चाहिए मगर एक बात ध्यान रखना चाहिए की आप जो भी पढ़ाई आगे करे। उसे सरकारी नौकरी को ध्यान मैं रखकर करे।

बीए करने के बाद अगर आप टीचिंग मैं जाना चाहते है तो आप bed कर सकते है। जिससे आप प्राइमरी और टीजीटी की परीक्षा पास कर सरकारी अध्यापक बन सकते है। वही अगर आप MA करना चाहते है। तो आप टीजीटी की परीक्षा पास कर भी अध्यापक बन सकते है।

  1. बीएड ( Bachelor Of Education )
  2.  एमए( Master Of Arts )
  3. होटल मैनेजमेंट कोर्स
  4. कोई भी डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।
  5. बीटीसी( Basic Training Certificate )
  6. बीएसटीसी (Basic School Training Course)
  7. एमएससी आईटी( Master Of Arts In Information Technology )
  8. एमएड ( Master Of Education )
  9. फैशन डिजाइनर
  10. एलएलबी( Bachelor Of Law )
  11. सरकारी नौकरी की तैयारी
  12. एमबीए( Master Of Business Administration )

 

घर बैठे बीए कर सकते है?

अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे है। तो आप घर बैठे बीए कर सकते है। इसके लिए आपको बीए के प्राइवेट फॉर्म भरना होगा है। इसमें आपको कॉलेज नही जाना पड़ता सिर्फ आपको एग्जाम देने होता है। क्योई बीए ही ऐसा कोर्स है जिससे आप रेगुलर और प्राइवेट दोनो तरह से कराया जाता है।

 

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तो इस आर्टिकल मैं हमने जाना कि BA Kya Hai in Hindi? बीए क्या है? अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप जमील कर सकते है। और कॉमेंट बॉक्स मैं अपने सुझाव लिख हमे बता सकते है।

 

Read  more-    Clickhere

Read more-      clickhere

Leave a Comment

Index