घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें- bank ki taiyari kaise kare Hindi me
दोस्तो इस article में हम बात करेंगे के घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें और कहा से करे जिससे आप अपनी dream जॉब हासिल कर सके और अपनी लाइफ को अच्छा कर सके। हम इस पोस्ट मैं bank ki tayari से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले है। जिससे हिंदी मीडियम छात्रों को अच्छी तरह समझ सके जिससे वह अपने जीवन को उज्जवल बना सके।
दोस्तो आप घर बैठे बैंक की तैयारी बिलकुल फ्री मैं कर सकते है। आजकल ऐसा देखा गया है की जो छात्र घर बैठे तयारी करते है उनके मार्क्स अच्छे आते है और एग्जाम भी पास होते है और जो छात्र कोचिंग करते है वह कम पास होते है क्योंकि ये छात्र सिर्फ कोचिंग पर डिपेंड होते है जबकि जो छात्र घर बैठकर बैंक की तयारी करता है वह अधिक समय स्वयं सीखने मैं बीतता है जिससे उसकी पकड़ हर टॉपिक पर अच्छी बन जाती है।
Bank exam kya है? बैंक एग्जाम क्या है?
बैंक एग्जाम साल मैं कई प्रकार के कराए जाते है। जिन्हे आईबीपीएस IBPS द्वारा एग्जाम को करवाया जाता है। आप इस एग्जाम को पास कर CLERK या बैंक PO, बैंक SO बन सकते है। IBPS की fullform INSTITUTE OF BANKING PERSONNEL SELECTION होता है। इसे 1975 मैं स्थापित किया गया था। बैंक एग्जाम मैं हर साल लाखों छात्र भाग लेते है। और हजारों लोगों का सपना सच होता है।
बैंक एग्जाम मैं कोन – कोन से एग्जाम होते है? How many exam in bank?
दोस्तो इसके अंतर्गत बहुत से एग्जाम आते है जो निम्न है –
- 1. SBI PO
- 2. SBI CLERK
- 3. IBPS PO
- 4. IBPS CLERK
- 5. IBPS RRB PO
- 6. IBPS RRB CLERK
- 7. RBI के एग्जाम
- 8. SBI SO
- 9. IBPS SO
- 10. IBPS RRB SO
ये कुछ एग्जाम है जो बैंक एग्जाम के अंर्तगत आते है। ये एग्जाम प्रत्येक साल होते है।
बैंक एग्जाम की योग्यता क्या है? Eligibility of bank exam-
दोस्तो अगर आप सिर्फ बैंक पीओ और क्लर्क बनना चाहते है तो आपको सिर्फ ग्रेजुएशन की जरूरत पड़ेगी फिर चाहे आपने किसी भी steam से की हो।अगर आप Bank SO बना चाहते है तो इसके लिए अलग से योग्यता की जरूरत होगी। जो आईबीपीएस के नोटिफिकेशन मैं लिखा होता है।
बैंक क्लर्क के लिए आपकी उम्र 20 और अधिकतम 28 वर्ष। तथा बैंक पीओ के लिए आपकी उम्र 21 से 30 के बीच होनी चाहिए जनरल कैटेगरी के लिए। ओबीसी को 3 वर्ष की छूट और एससी एसटी के लिए 5 वर्ष की अधिकतम छूट है।
एग्जाम पैटर्न क्या है? Exam pattern kya hai?
बैंक एग्जाम की three स्टेज होती है।
- 1 preliminary exam प्रारंभिक परीक्षा
- 2 Main exam मुख्य परीक्षा
- 3 Interview साक्षात्कार
दोस्तो अगर आप सिर्फ क्लर्क एग्जाम की तयारी कर रही है तो आपको सिर्फ दो एग्जाम देने होंगे क्योंकि क्लर्क एग्जाम मैं इंटरव्यू नहीं होता है।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आपको हमारी पोस्ट घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें कैसी लगी हमे कमेंट कर अपनी राय दे सकते है। और अगर आपको इस परीक्षा से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते है।