इस आर्टिकल मैं हम जानेंगे की 2023 में बीएड की पढ़ाई कैसे होती है? ये सब जानने से पहले हमे जानना होगा की आखिर ये बीएड होता क्या है? अगर आपने बीएड के विषय मैं नही सुना तो आपको इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आसानी से समझ आ जायेगा। अगर आप टीचर बनने का सपना देख रहे है तो इस लेख को पूरा पढ़े।
बीएड क्या है? Bed kya hai?
Bed का full form बैचलर ऑफ एजुकेशन टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स होता है। जैसे ही इसके नाम से पता चलता है की यह टीचर्स ट्रेनिंग के लिए ये कोर्स कराया जाता है। अगर आप भी एक अच्छे शिक्षक बनना चाहते है तो आपको बीएड करना होगा जिससे आप टीचर्स बनने के लिए तयार हो जाते है।
B Ed करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
बीएड करने के लिए आपको स्नातक की उपाधि हो जरूरी है क्योंकि आप इसके बिना बीएड नही कर सकते है। और आपको यह भी ध्यान रखना है की ग्रेजुएशन मैं 50% अंक जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए अनिवार्य है।
अगर अगर आप की रिजर्व कैटेगरी से आते है तो आपको 45% अंक स्नातक मैं लाने होंगे।
इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान और गणित मैं विशेषज्ञता तथा आप किसी और अन्य समकक्ष उपाधि के साथ आपने अगर इंजीनियरिंग या प्रोद्योगिकी मैं आपको कम से कम 55% के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
बीएड की उम्र सीमा क्या है? Bed ki age limit kya hai?
बीएड करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होना अनिवार्य है। तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए। अगर आप रिजर्व कैटेगरी से आते है तो आपको 5वर्ष के अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है।
बी एड के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?
बीएड करने के लिए सबसे अच्छी डिग्री कोन सी होती है यह आप पे निर्भर करता है क्योंकि आप जिस विषय मैं आपकी रुचि है और आप जिस विषय मैं अध्यापन कार्य करना चाहते है आप उस विषय को लेकर डिग्री प्राप्त कर सकते है जैसे की आप अगर आप। आर्ट्स के विषय पसंद है तो आप बीए कर सकते है अगर आप भौतिकी विज्ञान , रासायनिक विज्ञान और गणित के शिक्षक बनना चाहते है तो आप बीएससी कर सकते है। दोस्तो यह आप पर निर्भर करता है की आप क्या करना चाहते है।
2022 में बीएड कितने साल का है?
बीएड अगर आप स्नातक ( gradutaion) के बाद करना चाहते है तो आपको दो साल बीएड करने मैं देने होंगे। अगर आप बीएड इंटर के बाद करना चाहते है तो आपको 4 साल का समय लगेगा क्योंकि ये 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जिससे आप कुछ चुनिंदा डिग्री के साथ कर सकते है। जो की बीएससी, बीए और बीकॉम है। ये चार साल के कोर्स मैं आपको ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री साथ में मिलेगी।
बीएड करने के बाद क्या करे?
बीएड करने के बाद सभी के मन मैं ये ख्याल आता हा की आखिर बीएड करने के बाद क्या करे? आप बीएड के बाद आपके पास कई विकल्प खुल जाते है जैसे की आप शिक्षक भर्ती की तयारी कर सकते है जिससे आप प्राइमरी , अपर प्राइमरी , टीजीटी की तयारी कर सकते है। जिससे आप अध्यापक बन सकते है। अगर आपको आगे और पढ़ाई करनी है तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है जिससे आप टीजीटी का फॉर्म भर सकते है। और आप बीएड के बाद एमएड भी कर सकते है।
बीएड की फीस कितनी होती है? b.ed ki fees kitni hai
बीएड की फीस हर एक राज्य मैं अलग हो सकती है। फिर भी यह 50 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है।
बीएड और बीटीसी मैं क्या करे?
आपने इससे पहले जाना की बीएड की पढ़ाई कैसे होती है?और अब हम बात करेंगे बेस और बीटीसी मैं क्या अंतर होता है जबसे एनसीटीई ने बीएड को प्राइमरी के लिए मान्य किया है तब से बीएड की मांग बड़ती जा रही है वही दूसरी ओर बीटीसी की मान घटती जा रही है क्यों बीएड करने के बाद आपके पास कई विकल्प होते है। जबकि बीटीसी करने के बाद आपको सिर्फ प्राइमरी और अपर प्राइमरी के आपके पास विकल्प होते है।
बी एड के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा सबसे अच्छी है?
दोस्तो वैसे तो बीएड की सभी परीक्षाएं अच्छी होती है ये तो निर्भर करता है की आपको कॉलेज कैसा मिला है। और ये आप पर भी निर्भर करता है कि आप कितने रुपए खर्च कर सकते है बीएड करने के लिए। आज कल सभी छात्र कम रुपए मैं बीएड करना चाहते है चाहे उन्हे किसी भी कॉलेज से क्यों न करना पड़े। अगर फिर भी आप एक अच्छे कॉलेज से बीएड करना चाहते है तो आप नीचे दे गई किसी भी यूनिवर्सिटी की परीक्षा देकर प्रवेश पा सकते है।
1- आप बिहार की बीएड प्रवेश परीक्षा दे सकते है।
2 – उत्तर प्रदेश मैं बीएड जेईई परीक्षा
3 – यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली
4 – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, यूईटी
5 – मध्य प्रदेश बी.एड प्रवेश परीक्षा
6 – तेलंगाना राज्य शिक्षा आम प्रवेश परीक्षा
7 – गुजरात विश्वविद्यालय शिक्षा प्रवेश परीक्षा
8 – गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़, पंजाब
9 – जम्मू और कश्मीर बीएड प्रवेश परीक्षा
10 – पंजाब यूनिवर्सिटी बीएड प्रवेश परीक्षा
11 – गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी बीएड प्रवेश परीक्षा
12 – इग्नू शिक्षा प्रवेश परीक्षा
13 – आईपीयू- सीईटी
14 – महाराष्ट्र बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
b ed करने के लिए ma में कितने परसेंट चाहिए
बीएड करने के लिए आपको सिर्फ स्नातक मैं 50% नंबर अनिवार्य होता है। बीएड करने के लिए एमए मैं कितने परसेंट चाहिए इससे कोई मतलब नहीं होता है। अगर आपके ग्रेजुएशन मैं 50% मार्क्स है तो आप बीएड कर सकते है। और एंट्रेस एग्जाम मैं बैठ सकते है।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट बीएड की पढ़ाई कैसे होती है? कैसी लगी हमे आप इस पोस्ट की नीचे कमेंट कर बता सकते है अगर आपको बीएड को लेकर कोई और प्रश्न है तो आप इस पोस्ट के नीचे टिप्पणी कर हमे बता सकते है।