current affairs kya hota hai?- करेंट अफेयर्स क्या होता है?

दोस्तो आज हम इस पोस्ट मैं जानेंगे की current affair kya hota hai? अधिकतर सभी छात्र confuse हो जाते है की करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज को एक समझ बैठते है साथियों मैं बताना चाहूंगा कि ये दोनो subject अलग अलग होते है क्योंकि करेंट अफेयर मैं हाल फिलहाल की घटनाओं का जिक्र होता है जबकि जनरल नॉलेज मैं इतिहास के विषय मैं बहुत पहले की घटनाओं का जिक्र होता है।

 

Importance of current affairs – करेंट अफेयर्स का महत्व –

 

अगर आप किसी भी comptition exam की तयारी कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए की करेंट अफेयर्स क्या होता है? ( current affairs kya hota hai?) क्योंकि आप करेंट अफेयर को तयार किए बिना आप किसी भी एग्जाम को पास नही कर सकते है। करेंट अफेयर BANKING EXAM, SSC EXAM, RAILWAY EXAM, SUPERTET EXAM, UPSSSC EXAM, FCI EXAM आदि एग्जाम मैं करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते है। करेंट अफेयर का महत्व इन एग्जाम मैं बहुत होता है।आप इस section में अच्छे मार्क्स लाकर अपनी dream jobs को हासिल कर सकते है। और एक अच्छी जिंदगी व्यतीत कर सकते है।

 

How to prepare current affairs? – करेंट अफेयर्स की तयारी कैसे करे?

 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह आती है आखिर इस विषय की तयारी कैसे की जाए। मैं अपने experience से बताऊं तो सबसे पहले आप जिस एग्जाम की तयारी कर रहे है उस एग्जाम मैं पता कीजिए की किस किस topic पर करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते है। उसी के अनुसार आपको करेंट अफेयर त्यार करना है। जिस सेक्शन से अधिक सवाल पूछे जाते है आपको वहा अधिक टाइम देना होगा और जहा से कम प्रश्न आते है उन्हे कम समय देना है लेकिन आपको छोड़ना कुछ भी नही।

 

करेंट अफेयर की तयारी के लिए सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन source और एक ऑफलाइन source को पकड़ना होगा। सबसे पहले आप करेंट अफेयर की वीडियो को देखे जो आपको youtube पर आसानी से मिल जायेगी। और उसके बाद आप एक ऑफलाइन सोर्स की सहायता से content को पड़े। ये आपको प्रत्येक दिन करना होगा तभी आप करेंट अफेयर्स पे अच्छी command बना सकते है।

 

Best source for current affairs – करेंट अफेयर को कहा से पड़े –

 

करेंट अफेयर को आप वीडियो सोर्स जैसे adda 247, oliveboard, gk today, guidely etc से देख सकते है और ऑफलाइन सोर्स के लिए इनकी वेबसाइट पर जाकर आप monthely, weekly, daily pdf पड़कर करेंट अफेयर मैं अच्छी पकड़ हासिल कर सकते है। दोस्तो अगर आपको The Hindu अखबार पढ़ना आता है तो आप अखबार को पढ़ कर स्वयं ही पड़कर नोट्स बना सकते है। जो आपके एग्जाम के लिए बेहद सार्थक साबित होंगे।

 

करेंट अफेयर्स के फायदे – benifit of current affairs –

दोस्तो अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी नही भी कर रहे है तब भी आपको करेंट अफेयर्स जरूर पड़ना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी नॉलेज बडेगी और आप को पता रहेगा की देश विदेश मैं क्या चल रहा है। जिससे आप स्वयं ही निर्णय ले सकते है और दुसरो को बता सकते है। की क्या हमारे लिए सही रहेगा।

Conclusion – निष्कर्ष

 

साथियों आपको हमारी पोस्ट current affairs kya hota hai? कैसी लगी हमे कॉमेंट कर जरूर बताएं। आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट से कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपके कोई सवाल है तो आप कॉमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

 

 

Leave a Comment

Index