2023 में ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब- graduation ke baad kya kare?

इस आर्टिकल मैं हम बात करने वाले है की ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन कौन सी होती है? जब हम ग्रेजुएशन तो कर लेते है। मगर फिर उसके उसके बाद सबसे बड़ी परेशानी होती है या कहिए की हम दुविधा मैं रहते है की आखिर हम graduation ke baad kya kare? अगर दोस्तो आप के मन में ये ख्याल आते है तो आज हम इसी संबंध मैं बात करेंगे।

आज के जमाने मैं एक सरकारी नोकरी पाना बहुत मुस्किल हो गया है। क्योंकि अब प्रतिस्पर्धा पहले से अधिक बड़ गई। और इससे बड़ी परेशानी है की अब सरकारी जॉब की संख्या निरंतर घटती जा रही है।

 

अगर आप के घर में या आप के किसी जानने वाले जो कंप्टीशन की तैयारी कर रहा हो आप उससे पूछ सकते है। तो आपको हर कोई यही बताएगा कि आज कल एक जॉब पाना बेहद मुस्कील है।

 

प्रत्येक साल लाखो लोग सरकारी नौकरी की तलाश मैं दिन रात तयारी करते है। जिनमे से हर साल लाखो मैं से बस कुछ हजार लोगो का सिलेक्शन होता है। जबकि बाकी लाखो लोगो की भीड़ हर साल बड़ती रहती है।

 

अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो आपको कठिन परिश्रम करने की अवश्यकता होगी। आज के दौर में सबसे अधिक बैंकिंग , एसएसी, रेलवे, और यूपीएससी , सरकारी टीचर जैसी सरकारी नौकरी की तैयारी लाखो छात्र कर रहे है।

 

गवर्नमेंट जॉब के फायदे – benifit of government job

 

इससे पहले की हम जाने ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब- graduation ke baad kya kare? इससे पहले हम जानेंगे की गवर्नमेंट जॉब के क्या क्या फायदा होता है। क्योंकि अगर आप किसी ऐसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और आप उसके लिए कठिन परिश्रम भी कर रहे है तो आप को पता होना चाहिए की गवर्नमेंट जॉब के क्या फायदे होते है। तो सबसे पहला तो आप बेरोजगार नही रहते है। जो किसी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। Government job ke fayde निम्नलिखित है।

 

1 आपकी सैलरी महीने मैं निश्चित समय पर आएगी –

अगर आप एक गवर्नमेंट नौकरी कर रहे है या करना चाहते है तो आपको निश्चित टाइम पर आपकी सैलरी आपके अकाउंट मैं आती रहती है।

 

2 पेंशन की सुविधा –

सरकारी नौकरी मैं पेंशन के सुविधा है। जो की सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होता है।

 

3 टाइम टू टाइम फिक्स नौकरी –

सरकारी जॉब मैं आपकी समय की अवधि निश्चित होती है। जबकि कुछ जॉब मैं ऐसा नहीं होता है जैसे की बैंक जॉब मैं आपके जाने का समय निश्चित है मगर बैंक से आने का समय आपका निश्चित नहीं होता है आपको अपना काम खतम कर अपने घर जा सकते है।

 

4 रहने के लिए मुफ्त मैं घर –

सरकारी नौकरियों मैं जब तक आप जॉब करते है तब तक आप के लिए रहने के लिए घर मिलता है इसके लिए आपको कम से कम grade B की नौकरी आपके पास होना जरूरी है।

 

5 स्वास्थ्य के लिए फ्री इलाज़ –

सरकारी जॉब मैं आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए निश्चित राशि जो की हर विभाग मैं अलग अलग हो सकती है। आपको या तो आपको मुफ्त इलाज दिया जाता है या फिर आपने जो भी रुपए खर्च किए है उनको वापस कर दिया जाता है।

 

6 समाज मैं आपकी इज्जत बड़ती है। –

 

दोस्तो जब आपके पास सरकारी नौकरी होती है। तो समाज आपको अलग नजरिए से देखने लगते है। हर कोई आपसे संपर्क बनाए रखना चाहता है। और सभी व्यक्ति आपकी इज्जत करते है।

 

अब हम जानते है की ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब- graduation ke baad kya kare? जानेंगे –

 

एसएससी सीजीएलएसएससी सीजीएल

यूपीएससी आईईएस

एसएससी सीपीओ

यूपीएससी सीएसई

एसएससी जेई

यूपीएससी सीएपीएफ एसी

यूपीएससी सीडीएस

यूपी पुलिस

सब इंस्पेक्टर

एपी पुलिस

आईबीपीएस आरआरबी पीओ

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क

सहायक अध्यापक

आरआरबी एनटीपीसी

यूपी लेखपाल

यूपी वीडीओ

आईबीपीएस पीओ

एसबीआई पीओ

नाबार्ड ग्रेड ए

आईबीपीएस क्लर्क

 

 

SSC सीजीएल एग्जाम के अंर्तगत आने वाली कुछ उच्च स्तर की जॉब –

 

1 – असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर

वेतन 50 हजार से 1.5 लाख लगभग

उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

 

2 – असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर –

वेतन 45 हजार से 1.4 लाख

उम्र सीमा 18 से 30 साल होनी चाहिए।

 

3 – टैक्स असिस्टेंट पेय –

वेतन 26 हजार से 81 हजार

उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए।

 

4 – आयकर विभाग मैं इंस्पेक्टर –

वेतन Rs. 45 हजार से 1.4 लाख

 

5 – SSC CPO सब-इंस्पेक्टर

6 – SSC JE जूनियर इंजीनियर

 

 

अब हम आपको बताने वाले है कुछ राज्य सरकार द्वारा निकाले जाने वाली vacancy-

 

1 – SSB ओडिशा वेकेंसी

2- जूनियर स्टेनोग्राफर

उम्र 21 से 32 वर्ष मांगी जाती है।

 

3- जूनियर असिस्टेंट

उम्र 21 से 32 वर्ष मांगी जाती है।

 

4- AP पुलिस सब-इंस्पेक्टर

सुरुआती सैलरी 35 हजार और उम्र सीमा 21 से 27 मांगी जाती है।

6- UP पुलिस सब इंस्पेक्टर

सुरुआती सैलरी 35 हजार

 

 

ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब- graduation ke baad kya kare? निकलने वाली सबसे बड़ी संस्था UPSC में सरकारी नौकरी।

 

साथियों ये भारत की सबसे कठिन परीक्षा है। क्योंकि यह परीक्षा मैं लगभग सभी विषय पूछे जाते है और इसके बाद सबसे बड़ी समस्या है की इसका प्री तो ऑब्जेक्टिव होता है मगर mains लिखित होता है। जो इस परीक्षा को और भी कठिन बना देता है। अगर आपने इस परिक्षा को पास कर लिया तो आप को समाज मैं सबसे उच्च सम्मान की प्राप्ति होती है।

 

1 – एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

2 – ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल

3 – यूपीएससी सीडीएस लेफ्टिनेंट

4 – यूपीएससी सीएसई असिस्टेंट सेक्रेटरी

5 – यूपीएससी सीएपीएफ एसी असिस्टेंट कमांडेंट

6 – यूपीएससी आईईएस वेरियस इंजीनियरिंग

7 – डिविजनल कमीशन

 

रेलवे विभाग मैं आने वाली ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब- graduation ke baad kya kare?

 

1 – गुड्स गार्ड

2 – सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क

3 – सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट

4 – जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट

5 – सीनियर टाइम कीपर

6 – कमर्शियल अप्रेंटिस

7 – स्टेशन मास्टर

8 – डीएमआरसी रिक्वायरमेंट जनरल मैनेजर

9 – सेक्शन इंजीनियर

10 – आरआरबी जूनियर इंजीनियर

11 – जूनियर इंजीनियर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

12 – डिपोट मैटेरियल सुपरिटेंडेंट

13 – केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट

 

निष्कर्ष – Conclusion

आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट graduation ke baad kya kare? अच्छी तरह समझ आई होगी। अगर आपको ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब संबंधित और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर पूछ सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

1 thought on “2023 में ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब- graduation ke baad kya kare?”

Leave a Comment

Index