Puzzle reasoning question in hindi- पजल रीजनिंग क्वेश्चन हिंदी 2023
दोस्तों हम इस ब्लॉग में जानेंगे कि puzzle reasoning question क्या होते है तथा इन्हें कैसे सॉल्व कैसे किया जाता है। हिंदी में जानेंगे। वैसे रिजनिंग किसी भी comptition exam के लिए एक महत्वपूर्ण section होता है। अगर आप किसी भी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि रीजनिंग में पजल किन किन exam में पूछे जाते हैं।
दोस्तों अगर आप SSC EXAM, BANK EXAM , INSURANCE EXAM , FCI EXAM आदि EXAM की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ज्ञात होना चाहिए कि इन एग्जाम में QUSTION किस-किस प्रकार के पूछे जाते हैं।
Bank exam में पूछे जाने वाले Puzzle reasoning question in hindi 2023 के प्रकार –
1- Seating Arrangement- दोस्तों इसमें कई types की पजल आती हैं जैसे –
(a)- Square Puzzle
(b)- Circular Puzzle
(c)- Triangular Puzzle
(d)- Linear Puzzle
(e)- Parallel Puzzle
2- Box Puzzle Reasoning
3- Floor Puzzle
4- Scheduling Puzzle
5- Direction Sense Puzzle
6- Blood Relation Puzzle
Example-
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक पंक्ति में खड़े हैं और यह सभी उत्तर दिशा की ओर देख रहे है, परंतु यह जरूरी नहीं कि वे समान क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न रंग पसंद है गुलाबी, नीला, हरा, नारंगी, पीला, बैंगनी, सफेद और काला। लेकिन यह आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
G, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है। G और H के मध्य दो व्यक्ति खड़े हैं, जिन्हें नीला रंग पसंद है। जो व्यक्ति नीला रंग पसंद करता है वह, पंक्ति के अंतिम छोरों में से एक से दूसरे स्थान पर खड़ा है। A, E के ठीक दायें ओर खड़ा है। न तो A और न ही E को हरा रंग पसंद है। A और D के मध्य चार व्यक्ति खड़े हैं। B, F के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है, जो पीला रंग पसंद करता है। बैंगनी और सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच पाँच से अधिक व्यक्ति खड़े हैं, जो काले रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें खड़ा है। G को गुलाबी रंग पसंद नहीं करता है।
Click here to download 1000 puzzle pdf
Click here download bank po puzzle
How to solve reasoning puzzle question?
Puzzle को सॉल्व करने के लिए आपको पहले पजल की दो या तीन लाइन पड़नी होगी। अगर आपको पड़कर यह लगता है कि यह पजल आपसे बन सकती है तो आप puzzle को बना सकते हैं।
puzzle को सॉल्व करने के लिए आपको सबसे पहले पड़ते जाना है। और कंडीशन को साथ ही साथ नोट भी करते जाना है। जिससे आपको puzzle दुबारा पड़ने की जरूरत न पड़े।
आपको puzzle वहा से करना शुरू करना है। जहा काम से काम दो प्वाइंट एक दूसरे से कनेक्ट हो रहे हो तो आपको वहां से puzzle को बना सकते हैं।
आपको पजल को पूरा पढ़कर टाइम वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। आप पजल को read करते जाएं और condition नोट करते जाए।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारी पोस्ट Puzzle reasoning question hindi में अच्छी तरह समझ आया होगा।अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमे कॉमेंट कर आप हमे बता सकते है अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए exam के regarding तो भी आप comment कर पूछ सकते है।