SSC CGL exam pattern change in hindi 2023-
आज हम इस आर्टिकल ssc exam pattern change in hindi 2023 के विषय मैं बात करेंगे। और यह भी जानेंगे कि SSC EXAM होता क्या है और हम इस ARTICLE में यह भी जानेंगे की इस EXAM की तैयारी कैसे करे और किन किताब को पड़कर यह एग्जाम को हम clear कर सकते है।SSC EXAM को पास करना प्रत्येक student का सपना होता है। अगर आप इस एग्जाम को पास करना चाहते है तो आपको hard work करना पड़ेगा।
What is Ssc Exam in hindi?- SSC exam क्या है
दोस्तो अधिकतर छात्र एसएससी एग्जाम के विषय मैं जानते होंगे लेकिन कुछ ऐसे छात्र होते है। जिन्होंने अभी इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की होगी। और वह अब जिन पाने के बारे में सोच रहे होंगे। एसएससी इंटर से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्रों के लिए एग्जाम करती है। जिन्हे हम जानने वाले है। फिर हम उसके बाद Ssc Cgl exam pattern change in hindi को भी जानेंगे की 2023 में एसएसी ने सीजीएल एग्जाम में क्या पैटर्न चेंज किया है।।
SSC की Full Form Staff Selection commission होती हैं। दोस्तो एसएससी की शुरूआत भारत सरकार के द्वारा 1977 में हुई थी। एसएससी के माध्यम से सरकारी जॉब निकलती है जो ग्रुप बी और ग्रुप सी की होती है। दोस्तो अगर आप भी अपनी life को अच्छा बनाना चाहते है। तो आप इस exam को क्वालीफाई कर एक अच्छी लाइफ व्यातीत कर सकते है।दोस्तो SSC Exam प्रत्येक साल होती है और इस परीक्षा मैं लाखो छात्र आवेदन करते है। और अपनी dream job को हासिल करते है।
How many types of exam in SSC (एसएसी मैं कितने प्रकार के एग्जाम होते है)-
अब दोस्तो हम बात करेंगे आखिर एसएसी एग्जाम की कितने प्रकार होते है।
Ssc exam निम्न types के होते –
1-एसएससी सीपीओ – staff selection commission central police organization-
2-एसएससी सीजीएल- staff selection commission combined graduate level
3-एसएससी सीएचएसएल- staff selection commission combined higher secondary level examination
4-एसएससी स्टेनो- staff selection commission stenographer
5-एसएससी सीएपीएफ- staff selection commission for central armed police forces exam
6-एसएससी जेएचटी- Staff selection commission junior hindi translator
7-एसएससी जेई- Staff selection commission junior engineer
Ssc Cgl exam pattern change in hindi 2023-
दोस्तो अब हम बात करने वाले है SSC CGL के विषय मैं क्योंकि इस इस बार जो पैटर्न चेंज हुआ है। वह अभी सीजीएल एग्जाम का हुआ है। तो हम जानेंगे की ssc cgl exam मैं क्या क्या pattern change हुआ है। जो की 2023 मैं परिवर्तन हुए है।
दोस्तो एसएससी सीजीएल एग्जाम मैं दो stages होती है। टायर – 1 और टायर – 2 । एसएसी सीजीएल मैं ग्रुप बी और ग्रुप सी की पोस्ट के लिए आवेदन लिए जाते है।
एसएसी सीजीएल का एग्जाम ONLINE MODE में होता है। एसएसी सीजीएल एग्जाम के टायर- 1 में 4 SECTION आते है। जो इस प्रकार है
1- GENERAL INTELLIGENC AND RASONING मैं 25 प्रश्न 50 मार्क्स के आते है।
2- QUANTITATIVE APTITUDE में भी 25 प्रश्न 50 मार्क्स के आते है।
3- ENGLISH COMPRESSION भी 25 प्रश्न 50 मार्क्स के आते है।
4- GENERAL AWARENESS में भी 25 प्रश्न 50 मार्क्स के आते है।
दोस्तो इस सेक्शन को करने ले लिए total time 60 मिनट होता है। और VH और जो छात्र cerebral palsy वाले छात्रों के लिए 80 मिनट का समय दिया जाता है।
दोस्तो अब जो भी changes हुए है वह टायर 2 एग्जाम मैं हुए है । आइए जानते है।
टायर -2 EXAM PATTERN –
दोस्तो अब TIER 2 मैं तीन पेपर हो गए है। जो अलग अलग पोस्ट के लिए हमे देने होंगे। चलिए जानते है।
Paper-1 दोस्तो आप चाहे कोई भी पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हो। आपको पेपर 1 हर एक पोस्ट के लिए आवश्यक है।
Paper-2 दोस्तो यह पेपर सिर्फ उन छात्रों को देना है जो JSO (Junior Statistics Officer) पोस्ट लेना चाहते है।
Paper-3 दोस्तो यह पेपर सिर्फ वे छात्र ही दे जो Assistant Audit Officer और Assistant Account Officer की पोस्ट लेना चाहते है।
SSC CGL- Tier 2 Paper 1 exam pattern change-
SSC CGL Tier 2 Paper 1 Exam Pattern
Sections Module Subject No. of Questions Marks Duration
Section I Module-I Mathematical Abilities 30 90 1 hour
Module-I Reasoning. 30 90
Section II Module-I English Comprehension 45 135 1 hour
Module-II General Awareness 25 75
Section III Module-I Computer Knowledge Test 20 60 15 minutes
Module-II Data Entry Speed Test One Data Entry Task 15 minutes
The detailed SSC CGL Tier 2 Paper 2 & 3 Exam pattern with total no. of questions, maximum marks and exam duration is explained in the table given below:
SSC CGL Tier 2 Paper 2 & 3 Exam Change pattern
Paper Section No. of question Maximum Marks Duration
Paper II Statistics 100 200 2 hours
Paper III General Studies 100 200 2 hours
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट ssc cgl exam pattern change 2023 कैसी लगी हमे जरूर बताएं। अगर आप इस साल सीजीएल एग्जाम की तैयारी करने की सोच रहे है तो आप इस न्यू पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी करे और अगर आप हमे कॉमेंट कर अन्य सुझाव भी दे सकते है।अगर आपको कुछ और जानना है तो कॉमेंट कर प्रश्न पूछ सकते है।