[2023] what is ctet exam in hindi,syllabus,exam pattern

what is ctet exam in hindi? CTET exam क्या है?

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल what is ctet exam in hindi के विषय मैं जानेंगे। सीटीईटी का फुल फॉर्म केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) होता है। ये परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। दोस्तो अगर आप सरकारी स्कूल मैं एक शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो आपको सबसे पहले इस एग्जाम को पास करना होगा। इस एग्जाम को देकर ही आप केंद्रीय और राजकीय स्कूलों मैं अध्यापक बन सकते है।

 

How many paper in ctet exam in hindi- सीटीईटी मैं कितने पेपर होते है?

सीटीईटी एग्जाम मैं दो पेपर होते है। अगर आप कक्षा 1 से 5 तक स्कूल के लिए पढ़ाना चाहते है तो आपको पेपर 1 एग्जाम पास करना होगा। और अगर आप कक्षा 6 से 8 के अध्यापक बनना चाहते है तो आपको सीटीईटी एग्जाम का पेपर 2 देना होगा। आप अगर ये दोनो पेपर देना चाहते है तो आप दोनो एग्जाम दे सकते है।

 

Is ctet exam is tough or not?

 

दोस्तो सीटीईटी एग्जाम की बात करे तो ये एग्जाम स्टेट एग्जाम से होने वाले एग्जाम से तो कठिन होता है। लेकिन आप कठिन परिश्रम कर इस एग्जाम को पास कर सकते है।आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए अपनी खुद की रणनीति बनाकर ही आप इस एग्जाम को आसानी से पास कर सकते है। सीटीईटी एक्जाम साल मैं दो वार होता है जो की जुलाई और दिसंबर माह मैं कराया जाता है।

 

 

सीटीईटी की योग्यता क्या है? What is CTET eligibility in hindi?

 

दोस्तो हमने आपको ऊपर बताया की what is ctet exam in hindi और अब हम जानेंगे की सीटीईटी एग्जाम को देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए जिससे आप इस एग्जाम मैं बैठ सके और इस एग्जाम को पास कर सके।

सीटीईटी एग्जाम मैं दो पेपर होते है और अगर अपने BED, BTC, DLED, etc अपने किया हुआ है और आपके ग्रेजुएशन मैं 50% मार्क्स होना जरूरी है।तभी आप इस एग्जाम को दे सकते है।

दोस्तो पहले सीटीईटी पेपर 1 में सिर्फ बीटीसी या डीएलएड वाले ही इस एग्जाम को दे सकते थे परंतु अब एनसीईआरटी की गाइडलाइन के अनुसार अब बीएड वाले भी इस एग्जाम को दे सकते है। और वह अब प्राइमरी स्कूल मैं पड़ा सकते है।

 

Age limit kya hoti hai – उम्र की सीमा क्या होती है सीटीईटी एग्जाम मैं –

सीटीईटी एग्जाम के लिए आपकी उम्र सीमा 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप इस एग्जाम को दे सकते है।

 

सीटीईटी एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन? CTET exam online or offline?

CTET exam 2021 मैं online mode मैं हुआ था। तथा सीटीईटी 2022 और इसके बाद भी ये एग्जाम ऑनलाइन माध्यम मैं ही होगा। अगर आपने पहले कभी ऑनलाइन टेस्ट नही दिया है। तो आप कंप्यूटर कैफे पर जाकर सीटीईटी का मॉक टेस्ट लगा सकते है। जिससे आपको एग्जाम मैं अधिक परेशानी नही आयेगी। जिससे आपका एग्जाम मैं टाइम कम लगेगा।

 

सीटीईटी एग्जाम कितने साल तक मान्य है?- validity of ctet certificate –

सीटीईटी एग्जाम का सर्टिफिकेट 2022 से पहले 7 वर्षो तक मान्य था लेकिन अब इसे आजीवन मान्य कर दिया गया है। आप अब इस एग्जाम मैं एक बार मैं कठिन परिश्रम कर अच्छे मार्क्स ला सकते है जिससे आपको सीटीईटी दुबारा देने की अवश्यकता नही होगी।

 

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न – ctet exam pattern in hindi

दोस्तो सीटीईटी एग्जाम मैं दो पेपर होते है जिनका एग्जाम पैटर्न अलग अलग होता है। आइए जानते है –

 

Paper-1 इस पेपर मैं 5 विषय आते है जो इस प्रकार है –

1. Child development & Pedagogy  – 30 question, 30 marks

2. Mathematics  – 30 question, 30 marks

3.  Language – 1 – 30 question,  30 marks

4.  Language – 2 – 30 question,  30 marks

5.  Environmental Studies – 30 question, 30 marks

Total 150 question – total 150 minute

 

Paper 2 – दोस्तो पेपर 2 का पैटर्न पेपर 1 से थोड़ा अलग होता है। जो इस प्रकार है –

1- Child development & Pedagogy – 30 question, 30 marks

2. Language – 1 – 30 question, 30 marks

3. Language – 2 – 30 question, 30 marks

4. Science & Mathematics OR Social Science – 60 question, 60 marks

Total- 150 question        total- 150 minute

 

सीटीईटी एग्जाम नेगेटिव मार्किंग – ctet exam negative marking or not ?

सीटीईटी एग्जाम मैं कोई भी नेगेटिव मार्किंग नही होती है। इसलिए दोस्तो आपको अगर कोई क्वेश्चन नही आता है तो आपको उसे खाली नहीं छोड़ना है आपको सभी सवालों को मार्क करके जरूर आना है।

 

निष्कर्ष – conclusion

दोस्तो आपने इस पोस्ट में जाना की सीटीईटी एग्जाम क्या है? अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है। अगर आपका कोई सवाल है तो भी आप हमसे पुंछ सकते है।

1 thought on “[2023] what is ctet exam in hindi,syllabus,exam pattern”

Leave a Comment

Index